Getting stains on the costly clothes can be really depressing. Stains of nail polish or lipstick can leave marks on the dress which are not easily removed. Removing these stains from clothes generally require dry cleaning but now, you can try these simple tips to remove nail polish and lipstick stains from clothes. Watch the video to know more.
कीमती कपड़ों पर जब दाग लग जाते हैं तो बड़ा दुख होता है. अगर वह दाग नेल पॉलिश या लिपस्टिक का हुआ जिनके दाग बहुत पक्के होते हैं तो और भी बड़ी परेशानी. अगर आप इन दागों को छुडाने के लिए कपड़ों को ड्रायक्लीन में ही देते थे तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. जानिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनसे यह दाग आसानी से चले जाएगें. और जाननें के लिए देखें वीडियो.